नई दिल्ली: बीएसएफ की रनघाट सीमा चौकी की टुकड़ी ने गुप्त सूचना के आधार पर मानव तस्करों से दो बांग्लादेशी महिलाओं को बचाया है. जिन्हें ब्यूटी पार्लर में काम दिलाने का झांसा देकर देह व्यापार में धकेला जा रहा था.
कमांडर ने दिए पड़ताल करने के आदेश
दिल्ली से बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि रंगघाट सीमा चौकी के कमांडर को महिलाओं की तस्करी के बारे में एक सूचना मिली थी. जिसके बाद कमांडर ने अपनी एक टुकड़ी भेज कर इसकी पड़ताल करने के लिए कहा. वही पड़ताल करने गई टुकड़ी को रात के अंधेरे में एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग आते दिखाई दिए. तीनों की हरकतें संदिग्ध लगने पर जवानों ने उन्हें रुकने के लिए कहा. सुरक्षा बल के जवानों को देखते बाइक चालक बाइक छोड़कर वहां से भागने लगा और उसको देखने के बाद वह दोनों महिला भी भागने लगी. जिसके बाद जवानों ने पीछा कर उन दोनों महिला को पकड़ लिया. जबकि अंधेरे में झाड़ियों का फायदा उठाकर वह बाइक चालक भागने में कामयाब हो गया.