दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BSF और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने ईद–अल–अज़हा पर दी मिठाइयां और शुभकामनाएं

ईद उल-अज़हा के मौके पर भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF और BGB के जवानों ने आपस में मिठाइयां बांटी. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर BSF ने पर्ट्रापोल, ICP और अन्य सीमा चौकियों पर बांग्लादेश के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया.

BSF और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने ईद–अल–अज़हा पर दी मिठाइयां और शुभकामनाएं
BSF और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने ईद–अल–अज़हा पर दी मिठाइयां और शुभकामनाएं

By

Published : Jul 21, 2021, 5:44 PM IST

नई दिल्ली: ईद-उल-अज़हा के मौके पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर BSF ने पर्ट्रापोल, आईसीपी और अन्य सीमा चौकियों पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ मिठाइयां बांटीं. साथ ही एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं. BSF के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों बॉर्डर गार्डिंग फोर्स में सामंजस्य और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं. दोनों सीमा रक्षक बलों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान सद्भावना के रूप में किया जाता है, जो सच्ची सहकारिता को दर्शाता है.

BSF की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों देशों के त्योहारों के अवसरों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान कर सौहार्दपूर्ण रिश्ता कायम करने की दोनों सुरक्षा बलों के बीच लंबे समय से परंपरा रही है. ईद-अल–अजहा के त्योहार की शुभकामनाओं के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता और कड़ी चौकसी बरत रहा है.

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर
BSF और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने ईद–अल–अज़हा पर दी मिठाइयां और शुभकामनाएं

BSF की सतर्कता की वजह से लगातार घुसपैठिए पकड़े जा रहे हैं. BSF ने दावा किया है कि तस्करी और घुसपैठ के मामलों में लगातार गिरावटें आ रही हैं.

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर

इसे भी पढ़ें:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दी ईद उल-अज़हा की मुबारकबाद

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details