दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में जीजा ने चाकू से वार कर की साले की हत्या - जीजा ने साला की चाकू से वार करके हत्या कर दी

दिल्ली में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. ताजा मामला दिल्ली के नांगलोई इलाके का है, जहां जीजा ने चाकू मारकर साले की हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

d
d

By

Published : May 5, 2023, 8:51 PM IST

जीजा ने चाकू से वार कर की साले की हत्या

नई दिल्ली:आउटर दिल्ली के नांगलोई इलाके में जीजा ने साला की चाकू से वार करके हत्या कर दी. डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी. शिकायतकर्ता ने कॉल कर पुलिस को बताया कि उसके भाई ने एक आदमी की हत्या कर दी है.

मौके पर नांगलोई थाना के सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को स्टाफ के साथ भेजा गया. वहां जाकर देखा की रेलवे स्टेशन पार्क के पास वीणा इंक्लेव में खून से लथपथ हालत में एक शख्स की बॉडी पड़ी है. उसके शरीर पर जख्म के गहरे निशान थे. बॉडी के पास चाकू भी पड़ा था. जांच के बाद मृतक की शिनाख्त विकास उर्फ आकाश के रूप हुई है, जो खूबराम पार्क, प्रेम नगर का रहने वाला था. कॉल करने वाले की पहचान बिमलेश राणा के रूप में हुई, जो आरोपी पंकज का सगा भाई निकला.

इसे भी पढ़ें:नोएडा में पुलिस की लापरवाही आई सामने, FIR के लिए 22 दिनों से पीड़ित काट रहा थाना और चौकी के चक्कर

पूछताछ में पता चला कि पंकज की 7 साल पहले 2016 में गीता कुमारी उर्फ खुशबू से लव मैरेज हुई थी. खुशबू मृतक विकास की सगी बहन है. डीसीपी ने बताया कि मौके पर एफएसएल और क्राइम टीम को बुलाया गया और जरूरी सबूत उठाये. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीम बनाई गई है, जो फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है.

शुक्रवार को ही दिल्ली में चाकूबाजी का एक मामला आया है, जिसमेंएक छात्र पर कुछ छात्रों के समूह ने ही चाकू से हमला कर दिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत फिलहाल स्थिर है. बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्र 12वीं क्लास का मॉनिटर था और वह कुछ शरारती छात्रों के नाम की सूची प्रिसिंपल को सौंप दी थी, इसलिए उस पर चाकू से वार किया गया.

इसे भी पढ़ें:Student Stabbed: स्कूल से कटेगा बदमाश छात्रों का नाम!, जानिए क्या बोले शिक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details