दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कारगिल अपार्टमेंट में सिक्योरिटी के लिए लगा बूम बैरियर - कारगिल अपार्टमेंट द्वारका

कारगिल शहीद के परिजनों के लिए द्वारका उपनगरी में बनाये गए "कारगिल अपार्टमेंट" में सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए दिल्ली सरकार के फंड से हाई सिक्योरिटी वाला बूम बैरियर लगाया गया है.

Boom barrier installed for security in Kargil apartment
Boom barrier installed for security in Kargil apartment

By

Published : Mar 20, 2022, 3:40 PM IST

नई दिल्ली :कारगिल शहीद के परिजनों के लिए द्वारका उपनगरी में बनाये गए "कारगिल अपार्टमेंट" में सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए दिल्ली सरकार के फंड से हाई सिक्योरिटी वाला बूम बैरियर लगाया गया है, जिसका उद्घाटन अपार्टमेंट के रेजिडेंट्स की उपस्थिति में दिल्ली सरकार के विधायक गुलाब सिंह द्वारा आज किया गया.



तस्वीरें कारगिल अपार्टमेंट के गेट की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि फूलों से सजे बूम बैरियर की विधिवत पूजा कर विधायक गुलाब सिंह द्वारा इसका उद्घाटन किया जा रहा है. इस दौरान यहां उद्घाटन समारोह का भी आयोजन किया गया था. जिसमें उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. बूम बैरियर के लगाए जाने के बाद अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ज्यादा मजबूत और पुख्ता हो गयी है.

कारगिल अपार्टमेंट में सिक्योरिटी

अब तक अपार्टमेंट के गेट को मैन्युअली, यहां ड्यूटी पर तैनात गार्डों द्वारा ऑपरेट किया जाता था. जिससे सुरक्षा में चूक की संभावना बनी रहती थी, लेकिन अब बूम बैरियर के ऑपरेशनल होने से यहां की सुरक्षा चाक-चौबंद हो जाएगी.

सिक्योरिटी के लिए लगा बूम बैरियर


काफी समय से यहां के लोग अपार्टमेंट के गेट पर बूम बैरियर और सीसीटीवी कैमरों की मांग कर रहे थे. जिसे दिल्ली सरकार से मिले फंड से विधायक गुलाब सिंह ने पूरा कर दिया. यहां दोनो गेट पर बूम बैरियर लगा दिए गए हैं और इससे पहले यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी इनस्टॉल कर दिए गए थे. यहां के लोगों ने विधायक द्वारा उनकी सुरक्षा व्यवस्था की मांग को पूरा करने पर खुशी जाहिर करते हुए उनका आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details