नई दिल्ली :दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर बाद उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब जैसलमेर से 117 यात्रियों को लेकर दिल्ली उतरी एक फ्लाइट में सीट के पीछे किसी ने लिख दिया कि 'इस फ्लाइट में बम है'. इस सीट के पीछे कोई यात्री नहीं बैठा था. लेकिन, जब प्लेन से यात्री उतरने वाले थे तब एक महिला यात्री ने सीट के पीछे किसी नुकीले हथियार से गोदकर लिखे गए इस डरावने मेसेज को पढ़ लिया. इसकी जानकारी तुरंत एयर होस्टेस और पायलट को दी गई. जब इसकी जांच की गई तो खबर झूठी निकली.
फ्लाइट की सीट पर लिखा मिला बम होने का मैसेज, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप - दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सोमवार को एक फ्लाइट में बम होने की खबर मिली, जिसके बाद अफरातफरी मच गई. एयरपोर्ट अधिकारियों ने आनन-फानन में फ्लाइट को एयरपोर्ट के एक कोने में लैंड कराया और पड़ताल की. इसके बाद पता चला कि बम की खबर झूठी थी.
जिस फ्लाइट में यह मैसेज लिखा गया था, वह स्पाइसजेट की फ्लाइट थी. जो सोमवार को जैसलमेर से हवाई यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची थी. उसमें 117 हवाई यात्री सवार थे. फ्लाइट में बम होने के मैसेज लिखने के मामले में पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किसने सीट के पीछे लिखा था इस फ्लाइट में बम है.
फ्लाइट में बम होने की खबर के बाद सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई थी. फ्लाइट को एयरपोर्ट के एकांत हिस्से में ले जाया गया और दो घंटे की मशक्कत के बाद पता चला कि फ्लाइट में कुछ नहीं है. जिस सीट के पीछे यह मैसेज लिखा गया था, उस पर कोई बैठा नहीं था. इसलिए टेकऑफ करते समय या रास्ते में किसी की नजर नहीं पड़ी थी, लेकिन जब फ्लाइट लैंड कर गई और सब हवाई यात्री उतरने लगे तब एक महिला की नजर अचानक उस पर पड़ी. उस जगह किसी नुकीली चीज से गोदकर सनसनी फैलाने वाला मैसेज लिखा गया था. पुलिस यात्रियों की डिटेल भी खंगाल रही है, साथ ही अपने लेवल पर टेक्निकल सर्विलेंस की भी मदद ले रही है.आखिर यह शरारत भरा मैसेज किसने लिखकर सनसनी फैलाने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें :Delhi Year Ender 2022 - आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धियों और चुनौतियों से भरा रहा यह साल