नई दिल्ली:नांगलोई-नजफगढ़ इलाके के बापरोला के पास नाले में एक शव के कई टुकड़े पाए गए. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां की बॉडी का एक हिस्सा और हाथ नाले के पानी में तैर रहा था. जांच करने पर एक किलोमीटर के दायरे में बॉडी का दूसरा हिस्सा बरामद हुआ. शव का सिर गायब है. फिलहाल रणहौला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल भेज दिया है. इसके साथ ही FIR दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बाहरी दिल्ली के नाले में बैग के अंदर कई टुकड़ों में मिली लाश, मृतक की पहचान करने में जुटी पुलिस - डीसीपी आउटर जिमी चिराम
Body parts of man found in drain in Delhi: बाहरी दिल्ली के बापरोला इलाके के एक खुले नाले में गुरुवार को कई टुकड़े में एक लाश मिली. अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस FIR दर्ज कर छानबीन कर रही है.
![बाहरी दिल्ली के नाले में बैग के अंदर कई टुकड़ों में मिली लाश, मृतक की पहचान करने में जुटी पुलिस Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-12-2023/1200-675-20328573-thumbnail-16x9-aaaa.jpg)
Published : Dec 22, 2023, 7:33 AM IST
डीसीपी आउटर जिमी चिराम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, "बृहस्पतिवार सुबह पीसीआर के माध्यम से सूचना मिली कि बापरौला गांव के पास नाले में एक प्लास्टिक का बैग पड़ा है. जांच करने पर एक किलोमीटर के दायरे में दो अलग अलग स्थानों से अवशेष बरामद हुए हैं. इस मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल पुलिस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है. संभव है कि शव के अन्य हिस्से भी अभी बरामद हों. इसके लिए तलाश जारी है."
जिमी चिरम ने ये भी कहा कि, "कई टीमें हत्यारों को गिरफ्तार करने और पीड़ित की पहचान करने की कोशिश कर रही हैं. पुलिस शरीर के अंगों के बारे में सुराग पाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आस-पास के पुलिस स्टेशनों को अपने क्षेत्रों में गुमशुदगी की शिकायतों की जांच करने के लिए कहा गया है, ऐसी संभावना है कि पीड़ित की हत्या कहीं और की गई हो और उसे यहां फेंक दिया गया हो."
TAGGED:
कई टुकड़ों में मिली लाश