नई दिल्ली : दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने बिजली सप्लाई करने वाली बिजली कंपनी के डायरेक्टर को हटा दिया है. इसके बाद बीजेपी नेता ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह आठ हजार करोड़ रुपये का गड़बड़झाला है. एलजी के फैसले का स्वागत करते हैं. इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए.
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है दिल्ली के एलजी ने एक और लूट के ऊपर अंकुश लगाते हुए बीएसईएस राजधानी और बीएसईएस यमुना जो रिलायंस की कंपनियां है और दिल्ली में बिजली सप्लाई करती है. उसको आम आदमी पार्टी के नेता जैसमिन शाह, नवीन एनडी गुप्ता जो राज्यसभा के सांसद, उमेश त्यागी और जिन लोगों ने रिलायंस को 8000 करोड़ रुपया माफ कर दिया है. यह लोग प्राइवेट डायरेक्टर बनकर गए, जहां पहले सरकारी डायरेक्टर होते थे. क्योंकि इस पद पर आम आदमी पार्टी ने इन्हें बिठाया और फिर इन के माध्यम से रिलायंस को दिल्ली सरकार को जो पैसा देना था उसे नहीं देकर उल्टा माफ कर दिया गया. यह बहुत बड़ी लूट है.