नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी ने कैंट विधानसभा से आप विधायक वीरेंद्र कादियान के खिलाफ साधु, देवी-देवताओं और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि विधायक ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर उनका अपमान किया है. बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन कर विधायक का इस्तीफा मांगा है. प्रदर्शन में पीयूष गोयल, राजेश गोयल, रचना कादियान, प्रियंका चौधरी और रवि राजपूत समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए.
बीजेपी नेताओं का आरोप
दिल्ली कैंट विधानसभा में AAP विधायक के एक सोशल डिजिटल मैसेज ने राजनीति में भूचाल ला दिया है. दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पूर्व पार्षद प्रियंका चौधरी ने बताया कि दिल्ली कैंट विधायक वीरेन्द्र कादियान ने अपने सोशल डिजिटल ट्यूटर हैण्डल से साधुओं, देवी-देवताओं और महिलाओं का अपशब्द लिखकर अपमान किया है. बीजेपी विधायक का इस्तीफा चाहती है.