दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आप विधायक पर देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी का आरोप, BJP ने किया प्रदर्शन - आप विधायक के विरोध में बीजेपी का प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के कैंट विधानसभा से विधायक वीरेंद्र कादियान पर साधु और देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है. बीजेपी ने विधायक के खिलाफ इस मुद्दे पर विरोध-प्रदर्शन भी किया है.

बीजेपी का प्रदर्शन
बीजेपी का प्रदर्शन

By

Published : Mar 10, 2021, 10:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी ने कैंट विधानसभा से आप विधायक वीरेंद्र कादियान के खिलाफ साधु, देवी-देवताओं और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि विधायक ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर उनका अपमान किया है. बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन कर विधायक का इस्तीफा मांगा है. प्रदर्शन में पीयूष गोयल, राजेश गोयल, रचना कादियान, प्रियंका चौधरी और रवि राजपूत समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए.

AAP विधायक पर अभद्र टिप्पणी का आरोप

बीजेपी नेताओं का आरोप
दिल्ली कैंट विधानसभा में AAP विधायक के एक सोशल डिजिटल मैसेज ने राजनीति में भूचाल ला दिया है. दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पूर्व पार्षद प्रियंका चौधरी ने बताया कि दिल्ली कैंट विधायक वीरेन्द्र कादियान ने अपने सोशल डिजिटल ट्यूटर हैण्डल से साधुओं, देवी-देवताओं और महिलाओं का अपशब्द लिखकर अपमान किया है. बीजेपी विधायक का इस्तीफा चाहती है.

ये भी पढ़ें-जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने किया मोदीनगर इकाई का गठन, मौलाना खालिद बने अध्यक्ष

ये भी पढ़ें-बाबा टिकैत के साथ किये कई आंदोलन, 27 बार जेल गए किसान सुक्खा

सात मार्च की रात हुए थे अभद्र ट्वीट
वहीं इस पूरे मामले पर आप विधायक वीरेंद्र कादियान ने बताया कि सात मार्च की रात उनके फर्जी ट्विटर अकाउंट से मैसेज किए जा रहे हैं. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. साथ ही कहा कि वह साधुओं, देवी-देवताओं और महिलाओं का सम्मान करते हैं. उन्होंने कोई अपशब्द नहीं किया है. उन्हें बदनाम किया जा रहा है. बीजेपी हमारे खिलाफ झूठे आरोप लगा रही है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details