दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'फ्री पॉलिटिक्स' पर भड़के बीजेपी नेता, बोले- रेट में करनी चाहिए थी कमी

बीजेपी से नजफगढ़ जिला अध्यक्ष सुमन शर्मा का कहना है कि दिल्ली की जनता को केंद्र इतनी बड़ी-बड़ी सुविधाएं दे रही है. केजरीवाल सरकार दिल्ली में इन योजनाओं को लागू ही नहीं कर रही है.

बीजेपी जिला अध्यक्ष

By

Published : Nov 24, 2019, 11:12 AM IST

Updated : Nov 24, 2019, 1:03 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल का चेहरा दिल्ली में बेनकाब हो चुका है. जनता समझ रही है कि साढे़ 4 साल पहले जिसने दिल्ली में सीएम का पद संभाला उसने हमारे लिए क्या किया. ऐसा नजफगढ़ जिले के बीजेपी अध्यक्ष सुमन शर्मा का कहना है. वो कहते हैं कि कोई विकास ऐसा नहीं हुआ. जिसको कहा जा सकता है कि ये दिल्ली का विकास हो.

'फ्री करने की बजाए रेट में कमी करनी चाहिए थी'

बीजेपी से नजफगढ़ जिला अध्यक्ष सुमन शर्मा से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत. उस दौरान उन्होंने जमकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के पास जो पुराने प्रोजेक्ट थे, उसको भी उन्होंने पूरा नहीं किया. उसकी तरफ भी ध्यान नहीं दिया. ये पुराने काम पूरे कर लें, यही बड़ी बात है.

'केंद्र की योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं किया'
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को केंद्र इतनी बड़ी-बड़ी सुविधाएं दे रही है. अंशुमन स्वास्थ्य योजना में 5 लाख तक का लाभ केंद्र दे रहा है. केजरीवाल सरकार दिल्ली में इस योजना को लागू ही नहीं कर रही है. कितने दुख की बात है कि जनता को जो सुविधाएं मिल रही थी, उस पर उन्होंने रोक लगा दी.

'सिर्फ वोट की चिंता में हैं केजरीवाल'
उनका कहना है कि केजरीवाल को सिर्फ अपने वोट की चिंता है. वो लालच देकर वोटर्स को अपनी तरफ खींचना चाहते हैं और ये सबसे दुख की बात है. कोई भी आदमी जो परिवार चलाता है, संगठनों को चलाता है और जिसके ऊपर परिवार को चलाने की जिम्मेदारी होती है, उसे सब चीजें देखनी पड़ती है कि कहां किस तरह अपनी जनता के दिए हुए टैक्स का उपयोग करें.

'फ्री की बजाय कीमतों में कमी करनी चाहिए थी'
उनका कहना है कि केजरीवाल सरकार ने सारा पैसा विज्ञापनों पर लगा दिया. बिजली-पानी फ्री करने की बजाय उनको करना चाहिए था कि रेट में कमी करें. हर सुविधा दें. अभी जिस व्यक्ति को घर बैठे सब कुछ फ्री मिलेगा वो मेहनत क्या करेगा.

Last Updated : Nov 24, 2019, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details