दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनधिकृत कॉलोनियों पर मोदी सरकार के 'मास्टर स्ट्रोक' को घर-घर पहुंचाने में लगी BJP - unauthorized colonies

बीजेपी नेता संजय सिंह विकासनगर पहुंचे. उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को अनधिकृत कॉलोनियों पर केंद्र सरकार के फैसले के बारे में जानकारी दी.

बीजेपी नेता संजय सिंह

By

Published : Nov 23, 2019, 9:15 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और हर राजनीतिक दल अपने-अपने पैंतरे आजमाने में लगा है. हाल में ही मोदी सरकार ने अनाधिकृत कॉलोनियों को रेगुलर करने का मास्टर स्ट्रोक खेला है. इसकी जानकारी देने बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं.

घर-घर जाकर लोगों को जानकारी दी

विकासपुरी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके बीजेपी के नेता संजय सिंह ने विकासनगर में घर-घर जाकर लोगों को केंद्र सरकार के इस फैसले के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने लोगों के हित में काम किया है.

उन्होंने लोगों को इस बारे में जानकारी दी.कहा-

आप कुछ हजार रुपयों में अपने घर के मालिक बनने जा रहे हैं. सिर्फ मालिक ही बनने नहीं जा रहे, बल्कि कभी किसी को कोई विषम परिस्थिति आई तो वो अपने घर पर सरकारी, गैर सरकारी बैंक से लोन भी ले सकते हैं और उससे अपनी मुसीबतों को खत्म कर सकते हैं.

संजय सिंह ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस की सरकार ने प्रलोभन दिया था. उसके बाद आम आदमी पार्टी की सरकार भी 5 साल तक कहती रही, लेकिन हुआ कुछ नहीं. आखिरकार मोदी सरकार ने जो कहा 100 दिन के अंदर वो करके दिखा दिया.

बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक

केजरीवाल सरकार का पानी फ्री, 200 यूनिट तक बिजली फ्री, बस में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री, सीवर कनेक्शन फ्री जैसे स्ट्रोक के सामने बीजेपी का ये मास्टर स्ट्रोक कितना कारगर साबित होगा, ये आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन ये साफ है कि बीजेपी इस मास्टर स्ट्रोक से काफी उत्साहित है और वो इस मुद्दे को हर कीमत पर भुनाने के लिए घर-घर पहुंच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details