दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Water Crisis in Delhi: पुलिस ने BJP पार्षद को प्रदर्शन करने से रोका - दिल्ली बीजेपी प्रदर्शन

इन दिनों दिल्ली के कई इलाकों में पीने के पानी की (Water Crisis in Delhi) भारी किल्लत है. वहीं दिल्ली बीजेपी केजरीवाल सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है और पीने के पानी की समस्या को जल्द दूर करने की मांग कर रही है.

bjp councilor protest against aap mla over water crisis in delhi
दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन

By

Published : Jun 18, 2021, 8:59 AM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में पीने के पानी की (Water Crisis in Delhi) समस्या को लेकर बीजेपी (BJP) लगातार प्रदर्शन कर रही है और केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) को घेर रही है. इसी बीच पालम विधानसभा के वार्ड-52 में पीने का पानी ना आने के खिलाफ बीजेपी पार्षद राजकुमार ने प्रदर्शन किया.

इस दौरान द्वारका पुलिस ने पार्षद को प्रदर्शन करने से रोक दिया और अपने साथ लेकर गई. पुलिस ने कोविड गाइडलाइंस के कारण विरोध-प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी. वहीं पार्षद राजकुमार ने कहा कि कोविड नियमों के तहत ही प्रदर्शन किया जा रहा है.

दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार जनता को पीने का पानी नहीं दिया, तो और बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. पार्षद ने कहा कि घर-घर हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री को पानी की परेशानियों से अवगत कराएंगे. पालम विधानसभा की AAP विधायक भावना गौड़ ने कहा पानी को लेकर राजनीति हो रही है.

विधायक जितेंद्र महाजन ने भी किया प्रदर्शन

उत्तर पूर्वी दिल्ली की नगर विधानसभा में ने लोगों ने विधायक जितेंद्र महाजन के नेतृत्व में दुर्गापुरी चौक पर प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा नेताओं ने मटकी फोड़कर विरोध जताया. भाजपा नेताओं की मांग थी कि बार-बार विरोध करने के बाद भी दिल्ली सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगती, जिसकी वजह से क्षेत्र की जनता को खरीदकर पानी पीना पड़ता है.

दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details