दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नांगलोई की निगम पार्षद ने खुद किया इलाका सैनिटाइज, अधिकारियों पर आरोप

नांगलोई वार्ड 37 N की निगम पार्षद ज्योति रछौया ने खुद ही इलाकों को सैनिटाइज किया. उनका आरोप है कि अधिकारियों का इलाके की सफाई व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं है.

Jyoti Rachhauya Nangloi
निगम पार्षद ज्योति रछौया

By

Published : Apr 5, 2020, 11:00 AM IST

नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके के वार्ड नंबर 37 N की भाजपा निगम पार्षद ज्योति रछौया ने खुद ही गली मोहल्लों में जाकर इलाके को सैनिटाइज किया. उन्होंने लॉकडाउन के चलते लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है.

नांगलोई की निगम पार्षद ने खुद किया इलाका सैनिटाइज

नांगलोई के वार्ड 37 N की निगम पार्षदा ज्योति रछौया के मुताबिक वो रोजाना अपने वार्ड के इलाकों में इसी तरह से सैनिटाइजर का छिड़काव करवाती हैं और खुद भी छिड़काव करती हैं. वो इलाके में साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी नजर रखती हैं.

प्रधानमंत्री से हैं प्रेरित

उनका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से उन्हें प्रेरणा मिलती है. वो सभी को लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित करती हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को हैंडवॉश, सैनिटाइजर और मास्क इस्तेमाल करने की अपील करती हैं.

अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

निगम पार्षद ज्योति रछौया ने कहा-

इलाके में जूनियर इंजीनियर का ऑफिस है, लेकिन वो 22 मार्च के जनता कर्फ्यू के बाद से ही ऑफिस में नहीं आए. ऐसे में अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे और ना ही इलाके में पूरी तरह से सैनिटाइजर और सफाई की व्यवस्था कर रहे हैं. ऐसे में जनता परेशान होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details