दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'आधी रात शराब-पैसे बंटवा सकती है AAP', BJP पहुंची चुनाव आयोग

रविवार 12 मई को दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. वोटिंग से एक शाम पहले बीजेपी ने चुनाव आयोग में AAP के खिलाफ शिकायत दी है और कहा है कि आम आदमी पार्टी चुनावों में गड़बड़ी करा सकती है. BJP ने आम आदमी पार्टी पर आचार संहिता का उल्लंघन और नोट के बदले वोट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

'आधी रात शराब-पैसे बंटवा सकती है AAP', शिकायत लेकर BJP पहुंची चुनाव आयोग

By

Published : May 11, 2019, 7:08 PM IST

Updated : May 11, 2019, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में वोटिंग के लिए कुछ घंटे का ही समय बाकी है. बीजेपी ने मतदान से पहले चुनाव आयोग से एक शिकायत की है, जिसमें उन्होंने AAP पर चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल, बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करने पहुंचे.

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, विजेंद्र गुप्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान

रविवार 12 मई को दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. वोटिंग से एक शाम पहले बीजेपी ने चुनाव आयोग में AAP के खिलाफ शिकायत दी है और कहा है कि आम आदमी पार्टी चुनावों में गड़बड़ी करा सकती है. BJP ने आम आदमी पार्टी पर आचार संहिता का उल्लंघन और नोट के बदले वोट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात के बाद प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि रविवार को दिल्ली की सातों लोकसभा सीट के लिए मतदान है. उन्हें जानकारी मिली है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की झुग्गी झोपड़ियों में मतदाताओं को शराब और पैसे बांट रही है.

इसके अलावा दो दिन पहले पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर पर जो पैम्फलेट बंटवाने का आरोप लगाया है, उन्हें इस बात का अंदेशा है कि कल यानि रविवार को वैसे पैम्फलेट दोबारा आम आदमी पार्टी अखबारों के जरिए इलाकों में बंटवाने की फिराक में है.

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के कॉल सेंटरों से मतदाताओं को किए जाने वाले फोन पर भी आपत्ति जताई, कहा इससे AAP दुष्प्रचार कर रही है.

Last Updated : May 11, 2019, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details