दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसायटी द्वारा बिश्नोई प्लांटेशन कार्यशाला का आयोजन - पीएफडब्ल्यूएस ने बिश्नोई प्लांटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया

दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में जीव जंतुओं को सुरक्षित रखने के लिए पीएफडब्ल्यूएस द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें कई लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Bishnoi Plantation Workshop organized by PFWC
पीएफडब्ल्यूसी द्वारा बिश्नोई प्लांटेशन कार्यशाला का आयोजन

By

Published : Dec 19, 2020, 5:12 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में वनस्पति और जीव जंतुओं को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसायटी द्वारा कई अभियान शुरू किए गए हैं. जिनमें से बिश्नोई प्लांटेशन काफी महत्वपूर्ण है. इसी कड़ी में आज पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसायटी द्वारा राष्ट्रपति ऑफिस में बिश्नोई प्लांटेशन कार्यशाला आयोजित की गई.

पीएफडब्ल्यूएस द्वारा बिश्नोई प्लांटेशन कार्यशाला का आयोजन



पौधरोपण की कई तकनीकों के बारे में बताया गया

कार्यशाला का आयोजन पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसायटी की ओर से इन हाउस ट्रेनर एसआई जयपाल सिंह के नेतृत्व में हुआ. जिसमें पीएफडब्ल्यूएस की प्रेसिडेंट प्रतिमा श्रीवास्तव तथा सोसायटी के अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे. इस पौधरोपण कार्यशाला में विभिन्न तकनीकों जैसे फॉर्मल अपराइट, इनफॉरमल अपराइट, स्लांटिंग, ऑन द रॉक, ट्रे लैंडस्केप आदि के बारे में बताया गया. इसके अलावा यह भी बताया गया कि इन तकनीकों के माध्यम से किस तरह एक विशाल पेड़ को सिकोड़ कर एक लघु कला के रूप में ला सकते हैं. बशर्ते उनकी पूरी देखभाल और उन्हें पूरा पोषण देना चाहिए.

ये भी पढ़ें:आपराधिक मानहानि मामले में जयराम रमेश ने विवेक डोभाल से मांगी माफी


पीएफडब्ल्यूएस की प्रेसिडेंट ने प्रशंसा पत्र देकर की सराहना

इस कार्यशाला के अंत में पीएफडब्ल्यूएस की प्रेसिडेंट द्वारा सब इंस्पेक्टर जयपाल सिंह की सराहना करते हुए पुरस्कृत भी किया गया. इसके अलावा सब इंस्पेक्टर जयपाल सिंह के असिस्टेंट और इस कार्यशाला में अपना योगदान देने वाले लोगों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details