दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोबाइल चोरी का खुलासा, 2 मोबाइल बरामद - undefined

द्वारका जिले के बिंदापुर थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान वलिस्टर और विजय कुमार के रूप में हुई है.

bindarpur-police-recovered-two-stolen-mobiles-in-delhi
बिंदापुर पुलिस ने मोबाइल चोरी का किया खुलासा

By

Published : Feb 5, 2021, 9:37 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका जिला के बिंदापुर थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान वलिस्टर और विजय कुमार के रूप में हुई है.

भगवती गार्डन और महावीर एनक्लेव से किए बरामद
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, द्वारका जिला पुलिस चोरी हुए और छीने गए मोबाइल फोन बरामद करने की मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में बिंदापुर थाना से ASI मुकेश, महिपाल और कॉन्स्टेबल सुमित की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से चोरी के 2 मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की, जो भगवती गार्डन और महावीर एंक्लेव पार्ट 2 में इस्तेमाल किए जा रहे थे.

मोबाइल चोरी करने वालो की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस टीम ने लोकेशन पर पहुंच कर दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए और जो लोग इनका इस्तेमाल कर रहे थे. उन्हें नोटिस देने के बाद छोड़ दिया गया है. अब पुलिस टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है ताकि जिन्होंने यह मोबाइल चुरा कर बेचे थे, उन तक पहुंचा जा सके.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details