दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi criminals arrested: बिंदापुर पुलिस ने तीन वांटेड अपराधी दबोचे, लंबे समय से चल रहे थे फरार - Watch Delhi Crime

दिल्ली पुलिस टीम ने कोर्ट से भगोड़ा घोषित तीन वांटेड आरोपियों को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों पर दिल्ली के कई थानों में लूट, स्नैचिंग और चोरी के मामले दर्ज हैं.

बिंदापुर पुलिस ने दबोचा 3 वांटेड अपराधी
बिंदापुर पुलिस ने दबोचा 3 वांटेड अपराधी

By

Published : Jun 10, 2023, 10:54 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने धमकी देने और स्नेचिंग करने के कई मामले में फरार चल रहे तीन वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा था. इनमें से राजीव पर पहले से लूट, स्नैचिंग और चोरी के कुल 09 मामले दर्ज हैं. जबकि सचिन उर्फ सूरज लूट, स्नेचिंग और चोरी के 12 मामलों में शामिल है. वहीं दर्शन पर पुराने मामलों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इन तीनों वांटेड को गिरफ्तार करने के लिए एसएचओ राजेश मलिक की देखरेख में एक टीम गठित किया गया. पुलिस टीम ने उसके बाद आरोपियों के बारे में टेक्निकल सर्विलांस से पता लगाना शुरू किया. फिर एक-एक करके तीनों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया.

बता दें कि पुलिस ने सबसे पहले राजीव को पकड़ा, यह महावीर एनक्लेव में छुपकर रह रहा था. उसके बाद टीम ने सचिन उर्फ सूरज को पकड़ा. यह त्रिनगर में रह रहा था. जबकि दर्शन रोहिणी सेक्टर 14 में पकड़ा गया. तीनों आरोपी बेल मिलने के बाद लगातार अपना ठिकाना बदलकर फरार चल रहे थे. जब तीनों आरोपी लगातार तारीख पर कोर्ट नहीं पहुंचे तो इन्हें बाद में भगोड़ा घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: सिविल लाइंस इलाके में कार का शीशा तोड़ कैश चोरी

पुलिस के अनुसार राजीव पर साल 2020 में 356/ 379/ 411/ 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज था. सचिन पर बिंदापुर थाने में 2016 में 356/379 के तहत एफआईआर दर्ज था. इसे फरवरी में कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था. जबकि दर्शन पर 2022 में 323/341/ 506 के तहत बिंदापुर थाने में एफआईआर दर्ज था. इसे जून महीने में कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था.

ये भी पढ़ें:Abconding Accused Arrested: गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details