नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने धमकी देने और स्नेचिंग करने के कई मामले में फरार चल रहे तीन वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर रखा था. इनमें से राजीव पर पहले से लूट, स्नैचिंग और चोरी के कुल 09 मामले दर्ज हैं. जबकि सचिन उर्फ सूरज लूट, स्नेचिंग और चोरी के 12 मामलों में शामिल है. वहीं दर्शन पर पुराने मामलों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इन तीनों वांटेड को गिरफ्तार करने के लिए एसएचओ राजेश मलिक की देखरेख में एक टीम गठित किया गया. पुलिस टीम ने उसके बाद आरोपियों के बारे में टेक्निकल सर्विलांस से पता लगाना शुरू किया. फिर एक-एक करके तीनों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया.
बता दें कि पुलिस ने सबसे पहले राजीव को पकड़ा, यह महावीर एनक्लेव में छुपकर रह रहा था. उसके बाद टीम ने सचिन उर्फ सूरज को पकड़ा. यह त्रिनगर में रह रहा था. जबकि दर्शन रोहिणी सेक्टर 14 में पकड़ा गया. तीनों आरोपी बेल मिलने के बाद लगातार अपना ठिकाना बदलकर फरार चल रहे थे. जब तीनों आरोपी लगातार तारीख पर कोर्ट नहीं पहुंचे तो इन्हें बाद में भगोड़ा घोषित कर दिया गया.