नई दिल्ली:बिंदापुर इलाके से लापता हुई 15 साल की एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने सही सलामत ढूंढ कर उसे उसके घर पहुंचा दिया है.
बिंदापुर: पुलिस ने लापता नाबालिग लड़की को ढूंढकर सही-सलामत पहुंचाया घर - बिंदापुर इलाके से लापता हुई लड़की
दिल्ली के बिंदापुर इलाके से लापता हुई 15 साल की एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने सही सलामत ढूंढ कर उसे उसके घर पहुंचा दिया है.
लोकल इंक्वायरी और टेक्निकल सर्विलांस के मदद से ढूंढा
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार 12 मार्च को बिंदापुर पुलिस को इस नाबालिग लड़की के लापता होने की सूचना मिली थी. जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए बिंदापुर एसएचओ की देखरेख में PSI शुभम, कॉन्स्टेबल दिनेश और पवित्रा की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंफॉर्मेशन के आधार पर नाबालिग लड़की को द्वारका के आकाश हॉस्पिटल के पास से ढूंढ कर सही सलामत उसे उसके घर पहुंचाया.
हर जगह ढूंढने के लिए किए प्रयास
पुलिस के अनुसार नाबालिक लड़की को ढूंढने के लिए बिंदापुर पुलिस की टीम ने ना सिर्फ बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शेल्टर होम में लड़की की तलाश की, बल्कि विभिन्न एनजीओ और कोविड-19 वॉलिंटियर्स के ग्रुप में भी लड़की की फोटो फॉरवर्ड कर इसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए प्रयास किया था.