नई दिल्ली:बिंदापुर पुलिस ने सीडीआर एनालिसिस की मदद से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके साथ ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे दो लोगों की पहचान कर उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.
कॉल डिटेल की मदद से लोकेशन ट्रेसिंग
नई दिल्ली:बिंदापुर पुलिस ने सीडीआर एनालिसिस की मदद से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके साथ ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे दो लोगों की पहचान कर उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.
कॉल डिटेल की मदद से लोकेशन ट्रेसिंग
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, बिंदापुर एसएचओ सतीश कुमार की देखरेख मे एएसआई मालवा राम, महिपाल और कॉन्स्टेबल सुमित की टीम कॉल डिटेल रिकॉर्ड की मदद से चोरी हुए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने इन दोनों मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की और उसे इस्तेमाल कर रहे व्यक्तियों को धर दबोचा.
पूछताछ के लिए पुलिस ने भेजा नोटिस
दोनों व्यक्तियों के पास से बरामद हुए मोबाइल उत्तम नगर और नजफगढ़ के जय विहार में प्रकाश और मोहम्मद अकबर नाम के व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे. दोनों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. ताकि यह पता चल सके इन दोनों ने यह मोबाइल किस से खरीदे थे.