दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिंदापुर: पुलिस ने CDR की मदद से बरामद किए चोरी के 2 मोबाइल

दिल्ली के बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने सीडीआर एनालिसिस की मदद से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए. पुलिस ने इसके साथ ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे दो लोगों को नोटिस भेजा.

bindapur police recovered two mobile phones with the help of CDR analysis
बिंदापुर पुलिस ने बरामद किए 2 मोबाइल फोन

By

Published : Dec 22, 2020, 6:59 PM IST

नई दिल्ली:बिंदापुर पुलिस ने सीडीआर एनालिसिस की मदद से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके साथ ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे दो लोगों की पहचान कर उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.

बिंदापुर पुलिस ने बरामद किए 2 मोबाइल फोन

कॉल डिटेल की मदद से लोकेशन ट्रेसिंग

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, बिंदापुर एसएचओ सतीश कुमार की देखरेख मे एएसआई मालवा राम, महिपाल और कॉन्स्टेबल सुमित की टीम कॉल डिटेल रिकॉर्ड की मदद से चोरी हुए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने इन दोनों मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की और उसे इस्तेमाल कर रहे व्यक्तियों को धर दबोचा.

पूछताछ के लिए पुलिस ने भेजा नोटिस

दोनों व्यक्तियों के पास से बरामद हुए मोबाइल उत्तम नगर और नजफगढ़ के जय विहार में प्रकाश और मोहम्मद अकबर नाम के व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे. दोनों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. ताकि यह पता चल सके इन दोनों ने यह मोबाइल किस से खरीदे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details