नई दिल्ली: बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल और स्कूटी चोरी करने के मामलों का खुलासा करते हुए एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की छह स्कूटी और मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल उर्फ शिवा के रूप में हुई है. इसके ऊपर पहले से ऑटो लिफ्टिंग, स्नैचिंग और सेंधमारी के 13 मामले चल रहे हैं. इसकी गिरफ्तारी से 6 मामलों का खुलासा किया गया है.
ये भी पढ़ें: DelhI Crime: चोरी के दो पहिया वाहनों के साथ ऑटो लिफ्टर व रिसीवर गिरफ्तार
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि एसएचओ राजेश मलिक की देखरेख में एक पुलिस टीम ने इस ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार लगातार हो रही ऑटो लिफ्टिंग की वारदात को कंट्रोल करने के लिए थाने की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की थी. उसी छानबीन में पुलिस टीम कई लोकेशन का पता लगाने में कामयाब रही. पता चला कि नंदराम पार्क इलाके में यह ऑटो लिफ्टर एक्टिव है और यहां चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. पुलिस टीम ने उस इन्फॉर्मेशन पर जानकारी इकट्ठा की और आरोपी राहुल को दबोच लिया.
उसकी निशानदेही पर डीडीए फ्लैट बिंदापुर से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई. आगे की पूछताछ के बाद उत्तम नगर, तिलक नगर, सागरपुर और विकासपुरी इलाके से चुराई गई स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद की गई. चोरी के इन वाहनों को इसने सेक्टर 3 द्वारका के मच्छी मार्केट और बिंदापुर के अमृतसरी नान वाली गली में छुपाकर रखा था. इसकी गिरफ्तारी से बिंदापुर, विकासपुरी, तिलकनगर, सागरपुर थाने के 6 मामलों का खुलासा किया गया है. पुलिस टीम मामले में आगे की और कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: मेवाती ऑटो लिफ्टर गैंग का बदमाश गिरफ्तार, पिछले एक साल में 500 बाइकें चुराकर लगा चुका है ठिकाने