दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिंदापुर थाने की पुलिस अनाउंसमेंट कर लोगों को कर रही जागरूक - दिल्ली लॉकडाउन न्यूज

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली की बिंदापुर थाने की पुलिस टीम काफी सख्ती से काम कर रही है. इसी बीच पुलिस जे.जे कॉलोनी इलाके में जाकर लॉकडाउन बढ़ने की अनाउंसमेंट करती हुई नजर आई. पुलिस साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील भी कर रही हैं.

bindapur police aware people over lockdown
बिंदापुर थाने की पुलिस कर रही जागरूक

By

Published : May 8, 2020, 2:26 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच पुलिस काफी सतर्कता से काम कर रही है. इसी बीच बिंदापुर थाने की पुलिस टीम जे.जे कॉलोनी इलाके में जाकर लॉकडाउन बढ़ने की अनाउंसमेंट करती हुई नजर आयी, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस बारे में जागरूक हो सकें.

बिंदापुर थाने की पुलिस कर रही लोगों को जागरूक

एसएसओ सतीश कुमार की टीम के एक कॉन्स्टेबल अनाउंसमेंट करते हुए यह बता रहे हैं कि लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसलिए सभी लोग अपने घरों में रहें और बेवजह बाहर निकलने की बिल्कुल कोशिश ना करें. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि सिर्फ जरूरी दुकानों को ही इस दौरान खुलने की छूट दी गई है और मेडिकल शॉप को छोड़कर 7 बजे के बाद सभी दुकानें बंद हो जानी चाहिए.

पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है कि अपने घरों से बाहर निकलें तो एक दूसरे से 2 मीटर की दूरी बनाकर रखें और मास्क का इस्तेमाल करें, जिससे वायरस के संक्रमण में आने से बच सकते हैं और अपने परिवार की भी सुरक्षा कर सकते हैं. कॉन्स्टेबल ने बताया कि जो प्रवासी मजदूर दिल्ली छोड़कर अन्य राज्यों में जाना चाहते हैं, वह बाहर निकलने की कोशिश ना करें क्योंकि लॉकडाउन के दौरान सभी बॉर्डर सील किए जा चुके हैं. इसलिए बॉर्डर क्रॉस करने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details