नई दिल्ली:बिंदापुर की आधा दर्जन कलोनी वालों की नींद उड़ाने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चांदी के जेवरात, भगवान लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्तियां, एलइडी टीवी, घड़ियां, स्पीकर और घरों के अन्य समान बरामद किए गए हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 11 मामलों का सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल दिवाकर उर्फ मनप्रीत और उसके साथी साहिल कुमार के रूप में हुई है. राहुल के ऊपर पहले से 19 मामले दर्ज है.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि इलाके में लगातार हो रही चोरी की वारदात को देखते हुए एसीपी राजवीर सिंह लांबा की देखरेख में एसएचओ राजेश मलिक, हेड कॉन्स्टेबल लाल सिंह, राजूराम, रमेश, युवराज, कमल और कॉन्स्टेबल रितेश की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. इसी बीच पुलिस को एक सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने ट्रेप लगाया और शाम के समय दोनों चोरों को धर दबोचा. पूछताछ में उन्होंने बताया की वे दोनों सुभाष पार्क, राजापुरी, सेवक पार्क, मनसाराम पार्क और मटियाला आदि कॉलोनी में हाल के दिनों में कई वारदात को अंजाम दिया है.
कीर्ति नगर में झपटमार गिरफ्तार