नई दिल्ली:बिंदापुर थाना इलाके में एक बिजनेसमैन से रंगदारी के लिए कॉल करने वाले दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी पहचान रविंद्र और देवेंद्र के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस टीम ने तीन मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है.
बिजनेसमैन से रंगदारी मांगने वाले 2 भाई अरेस्ट, पुलिस कर रही पूछताछ - दिल्ली क्राइम न्यूज
दिल्ली के बिंदापुर इलाके से एक बिजनेसमैन से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में रंगदारी के लिए कॉल करने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इनसे आगे की कार्रवाई में पूछताछ कर रही है.
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के अनुसार इन्होंने फ्रॉड सिम कार्ड से बिंदापुर इलाके में रहने वाले एक बिजनेसमैन से फोन कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद बिजनेसमैन ने मामले की सूचना बिंदापुर पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर एसीपी विजेंद्र सिंह की देखरेख में बिंदापुर एसएचओ सतीश कुमार, सब इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार, पीएसआई शुभम चौधरी, हेड कांस्टेबल विशाल, कांस्टेबल इंदर संदीप और नरेश की टीम ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
फिलहाल पुलिस अभी भी इन दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किस मकसद से रंगदारी के लिए कॉल किया था और इन्हें इस बिजनेसमैन के बारे में कैसे इंफॉर्मेशन मिली, इसके साथ ही इन दोनों के साथ और कौन शामिल है. इस मामले में पुलिस जल्दी छानबीन कर तह तक पहुंचेगी और अगर इनके साथ अन्य लोग भी शामिल हैं, तो उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार करेगी.