दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डाबड़ी में बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स पर गोली चला दी

राजधानी दिल्ली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला दिल्ली के डाबड़ी इलाके का है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स पर गोली चला दी और फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर कई लोग पहुंचे.लोगों ने घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

delhi news
बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स को मारी गोली

By

Published : Jan 17, 2023, 7:59 AM IST

नई दिल्ली :दिल्ली के डाबड़ी इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी. बदमाशों ने पीड़ित पर कई राऊंड फायरिंग की और फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग पहुंच गए. लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल रामसुंदर महतो का इलाज चल रहा है. सूचना मिलने के बाद मौके पर डाबड़ी थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

जिला के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल रामसुंदर महतो अपनी बहन के साथ नंदराम पार्क में रहते हैं. साथ ही रामसुंदर जनकपुरी में मुजीब की दुकान पर स्कूटी मैकेनिक का काम करते हैं. पुलिस को दिए बयान में रामसुंदर ने बताया कि रोज की तरह मुजीब ने उन्हें तिलक पुल के पास छोड़ा. यहां से वह पैदल ही अपने घर की ओर जा रहे थे. आरोप है कि यहां मोटरसाइकिल सवार एक शख्स ने उन पर गोलियां चला दी और फरार हो गया. एक गोली उन्हें लग गई. इसके बाद महतो को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि यहां दो गोलियां चलाई गई है. एक गोली किसी दूसरे की कार के शीशे को तोड़ती हुई अंदर जा घुसी थी. जबकि दूसरा एक खोखा पुलिस को जमीन पर पड़ा हुआ मिला.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग, वीडियो

घायल शख्स ने पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल सवार जिस शख्स ने उनपर गोलियां चलाई थी वह पीछे बैठा था. मोटरसाइकिल को एक सख्स चला रहा था. जानकारी के अनुसार मौके से पांच खाली गोलियां बरामद हुई है. डाबड़ी थाना पुलिस और द्वारका जिला के ऑपरेशन सेल इस मामले में आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज, लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद ले रही है, जिससे कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके.

ये भी पढ़ें :Delhi Kanjhawala Case: आरोपियों पर चलेगा धारा 302 के तहत मुकदमा, पुलिस ने कोर्ट को बताया

ABOUT THE AUTHOR

...view details