नई दिल्ली:द्वारका में रविवार का दिन बाइकर्स के नाम रहा. साउथवेस्ट जिले के डीएम डॉक्टर नवीन अग्रवाल ने द्वारका एसडीएम ऑफिस से 10 किमी बाइक रैली को झंडी दिखाई. इस दौरान DM खुद बाइक पर बैठे. उन्होंने युवाओं को कोरोना के प्रति खुद भी जागरूक रहने और लोगों को भी जागरूक करने की अपील की.
कोरोना जागरूकता के लिए बाइक रैली का आयोजन 20 लोगों को करें जागरूक
द्वारका एसडीएम सेक्टर 10 ऑफिस पर 50 बाइकर्स इक्कठे हुए. सभी की बाईक पर कोरोना को हराना है, देश को और परिवार को बचाना है के बैनर्स लगाए हुए थे. साउथवेस्ट डिस्टिक डीएम डाक्टर नवीन अग्रवाल ने सभी बाइकर्स जवानों को सम्बोधित करते हुए अपील की है एक बाइकर्स 20 लोगो को मास्क पहनने, हाथों को सेनेटाइज करने और शारीरिक दूरी बनाने के लिए जागरूक करें. डीएम बाइक रैली को झण्डी दिखकर 10 किलोमीटर तक सफर करने के लिए रवाना किया और खुद भी बाइक पर हेलमेट लगाकर निकल पड़े.
जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं
लोगो को जागरूक करने में आगे Dm डॉक्टर नवीन अग्रवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि अभी तक देश मे कोरोना बीमारी की दवाई नहीं बनी है तब तक कोई ढिलाई नहीं है. लोगो को जागरूक करने के लिए बाईक रैली निकाली है. बाइकर्स जवानों के साथ मे पूरी द्वारका निवासियों में संदेश गया है कि मास्क पहनना बहुत जरूरी है. बाइकर्स जवानों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि वे डीएम, एसडीएम के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे. साथ ही एक बाइकर्स 20 लोगो को मास्क पहनने के लिए जागरूक करेगें. देश के घर-घर तक कोरोना जागरूकता अभियान को ले जायेंगे. उन्होंने कहा कि बाइक रैली निकालकर उन्हें बहुत अच्छा लगा कि वे देश हित में अपना कुछ योगदान दे रहे हैं.