नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली के दिल्ली कैंट थाना इलाके में हुए रविवार रात ट्रक चालक की लापरवाही ने बाइक चालक की जान ले ली. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं शव को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में पहचान के लिए रखवा दिया है. दरअसल पुलिस को एम्स ट्रामा सेंटर से सूचना मिली थी कि एक शख्स घायल अवस्था में लाया गया था, जिसकी मौत हो गई है. सूचना के बाद पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर छानबीन की, लेकिन मृतक के कपड़े से कोई ऐसे कोई कागजात नहीं मिले, जिससे उसकी पहचान की जा सके.
इसके बाद टीम मौके पहुंची तो महिपालपुर से धौला कुआं जाने वाले रास्ते पर बने फुट ओवर ब्रिज पर एक ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक मिली. वहां एक ट्रक ड्राइवर मिला, जिसकी पहचान राजू के रूप में हुई. उसने बताया कि रात में उसकी ट्रक खराब हो गई थी. इस दौरान पीछे से आ रही बाइक ट्रक में जा भिड़ी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे एम्स के ट्रामा सेंटर में भेजा गया.