नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चेन स्नैचिंग की वारदात आम हो गई है. ताजा मामला दिल्ली के छावला इलाके की है जहां दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने एक महिला से चेन छीन ली और भाग गए.
बाइक सवार बदमाशों ने छीनी चेन चेन स्नैचिंग की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
चेन लूटकर फरार बदमाश
नजफगढ़ के दिनपुर एक्सटेंशन कॉलोनी में बेख़ौफ़ स्नैचर दिन दहाड़े, बच्चे को स्कूल से ला रही महिला का इंतजार कर रहे थे. सही मौका मिलते ही महिला के पास जाकर उसकी चेन लूटकर फरार हो गए.
ऐसे दिया स्नैचरों ने वारदात को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है की किस तरह दोनों बाइक सवारों ने सुनसान गली में बाइक रोककर पहले गली का मुआयना किया और फिर साइड में खड़े होकर महिला के आने का इंतजार किया. जिसके बाद महिला के सामने जाकर उसके गले से चेन खींचकर फरार गए.
दोनों बदमाश इतने बेखौफ होकर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते है, जैसे कि उन्हें पुलिस या किसी और का कोई डर ही नहीं है. हैरानी की बात तो यह है कि बदमाशों ने खुलेआम बिना अपना चेहरा ढके ऐसी वारदातों को अंजाम देते है.