दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Big Swing Broken In Narela: नरेला के सुभाष रामलीला मैदान में चलते चलते बड़ा झूला टूटा, अटकी लोगों की सांसें

दिल्ली के नरेला में सुभाष रामलीला मेले में एक बड़ा हादसा हो गया .यहां एक बड़ा झूला चलते -चलते रूक गया और टूट गया. जिसके बाद यहां अफरा -तफरी मच गई .लोगों ने जान पर खेलकर झूले के ग्रील के सहारे नीचे उतर कर अपनी जान बचाई.गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

broken swing, stuck breath
चलते चलते बड़ा झूला टूटा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 19, 2023, 3:22 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 3:58 PM IST

चलते चलते बड़ा झूला टूटा

नई दिल्ली:दिल्ली के नरेला में सुभाष रामलीला मेले में बड़ा झूला टूट गया. इससे मेले में दहशत का माहौल बन गया. उत्तर पश्चिम दिल्ली के नरेला के सुभाष रामलीला मैदान में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब एक बड़ा झूला तकनीकी खराबी के चलते बंद होकर टूट गया. हादसे के बाद मेले में चीख पुकार की स्थिति बन गई. कई लोगों ने बड़ी मुश्किल से झूले के ग्नील के सहारे नीचे उतर कर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

बाहरी उत्तरी दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह के मुताबिक. घटना रात करीब 10.15 बजे नरेला सेक्टर ए 6 के डीडीए ग्राउंड में चल रही सुभाष रामलीला में एक बड़ा पहिया झूला खराब हो गया और यांत्रिक खराबी के कारण जाम हो गया. ऐसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ, क्योंकि झूले की दो ट्रॉलियां एक तरफ झुक गईं और झूले ने घूमना बंद कर दिया. लोग बड़ी मुश्किल से अपनी जान पर खेल नीचे उतरते हुए दिखाई दिए. झूला संचालकों और पुलिस की मदद से सभी लोगों को झूले से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

सुभाष राम लीला कमेटी ने इस घटना पर चुप्पी साधी हुई है. वहीं लोगों का कहना है कि यह एक बड़ी लापरवाही है. बहरहाल पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कर ली है. साथ ही आस पास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है, और एमसीडी को भी सूचना दे दी गई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :एमसीडी ने प्रदूषण के रोकथाम के मद्देनजर 301 अवैध निर्माण पर चलाया हथौड़ा, 77 अवैध प्रॉपर्टी की गई सील

ये भी पढ़ें : तेज रफ्तार पिकअप वैन ने स्कूटी में मारी टक्कर, दो युवकों की गई जान

Last Updated : Oct 19, 2023, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details