नई दिल्ली:दिल्ली के नरेला में सुभाष रामलीला मेले में बड़ा झूला टूट गया. इससे मेले में दहशत का माहौल बन गया. उत्तर पश्चिम दिल्ली के नरेला के सुभाष रामलीला मैदान में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब एक बड़ा झूला तकनीकी खराबी के चलते बंद होकर टूट गया. हादसे के बाद मेले में चीख पुकार की स्थिति बन गई. कई लोगों ने बड़ी मुश्किल से झूले के ग्नील के सहारे नीचे उतर कर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बाहरी उत्तरी दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह के मुताबिक. घटना रात करीब 10.15 बजे नरेला सेक्टर ए 6 के डीडीए ग्राउंड में चल रही सुभाष रामलीला में एक बड़ा पहिया झूला खराब हो गया और यांत्रिक खराबी के कारण जाम हो गया. ऐसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ, क्योंकि झूले की दो ट्रॉलियां एक तरफ झुक गईं और झूले ने घूमना बंद कर दिया. लोग बड़ी मुश्किल से अपनी जान पर खेल नीचे उतरते हुए दिखाई दिए. झूला संचालकों और पुलिस की मदद से सभी लोगों को झूले से सुरक्षित बाहर निकाला गया.