नई दिल्ली:कोरोना के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन से जहां एक तरफ आम जनता अपने घरों में बैठी हुई है. वहीं दूसरी तरफ एमसीडी, दिल्ली सरकार और पुलिस लगातार दिल्ली की विभिन्न सोसायटी और कॉलोनी को सैनिटाइज करने का कार्य कर रही है. यह नजारा आप जनकपुरी के पॉश इलाके का देख रहे हैं. जहां बड़ी-बड़ी कोठिया होने के कारण एमसीडी के जरिये ड्रोन से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.
ऊंची बिल्डिंग्स को ड्रोन से किया जा रहा सैनिटाइज, कोरोना के खिलाफ जारी जंग
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सैनिटाजेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच जनकपुरी के पॉश इलाके में ऊंची-ऊंची कोठियां होने के कारण ड्रोन से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. ये काम एसडीएमसी के पूर्व मेयर व स्थानीय पार्षद नरेंद्र चावला करवा रहे हैं.
बता दें कि यह सैनिटाइजर का छिड़काव एसडीएमसी के पूर्व मेयर व स्थानीय पार्षद नरेंद्र चावला करवा रहे हैं. उनके अनुसार इस इलाके में ऊंची-ऊंची कोठियां होने के कारण टैंकर से सैनिटाइजर का छिड़काव करना काफी मुश्किल हो रहा था. जिसके लिए एमसीडी ने इन ऊंची-ऊंची कोठियों को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया है.
नरेंद्र चावला ने बताया कि इसके अलावा एमसीडी के जरिये जनकपुरी के अन्य इलाकों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है और साथ ही लोगों को यह हिदायत भी दी जा रही है कि वह इस लॉकडाउन में सरकार और पुलिस का सहयोग करें ताकि कोरोना से चल रही इस जंग में हम उसे हरा सके.