नई दिल्ली:द्वारका पुलिस ने चुनाव से पहले शराब तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में दस हजार क्वार्टर से ज्यादा शराब बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में 26 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि शराब तस्करी में इस्तेमाल तीन कार, दो स्कूटी और एक ई-रिक्शा को भी जब्त किया गया है. बरामद शराब में 10755 क्वार्टर, 24 बियर की केन और 27 बियर के बोतलों को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि, आने वाले एमसीडी चुनाव को देखते हुए, दिल्ली के अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार इनकी धर-पकड़ के लिए लगी है. इसी क्रम में द्वारका पुलिस की अलग-अलग टीमों ने भी इनके खिलाफ चलाये गए अभियान में तस्करों को गिरफ्तार कर शराब की बड़ी खेप बरामद की है.
इसमें एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने जाफरपुर और बाबा हरिदास नगर में छापेमारी की और यहां से कई लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने कार में से भारी मात्रा में शराब बरामद की. द्वारका नॉर्थ के ककरोला विहार इलाके में भी पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा और शराब बरामद किया. इसके साथ पुलिस ने दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत जाफरपुर, बाबा हरिदास नगर और द्वारका नॉर्थ थाने में मामला दर्ज किया.