नई दिल्ली: भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह और प्रमोद प्रेमी यादव ने दिल्ली में रहनेवाले बिहार और यूपी के श्रमिकों से घरों में ही रहने की अपील की है. इसके लिए उन्होंने बकायदा एक वीडियो संदेश जारी किया है और दिल्ली पुलिस के काम की भी तारीफ की है.
भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह और प्रमोद प्रेमी यादव की ओर से जारी किए गए वीडियो संदेश में उन्होंने दिल्ली में फंसे श्रमिकों से घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि ऐसे कठिन समय में आप जहां है वहीं रहें. सरकार सब की मदद कर रही है. उन्होंने श्रमिकों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की.