दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में शराब की तस्करी शुरू, आरोपी गिरफ्तार - delhi polls

दिल्ली के द्वारका की जेल सेल ने अवैध रूप से शराब की सेल करने वाले दो बदमाशों का भांडाफोड़ किया. आरोपियों से पुलिस ने 114 कार्टून शराब बरामद की है, जिसमें से 5600 क्वार्टर पाए गए. बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

before delhi assembly election crooks with illegal liquor arrested
शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 10, 2020, 2:42 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका की जेल सेल ने अवैध रूप से शराब बेचने और सप्लाई करने वाले एक गैंग का भांडाफोड़ कर उनसे शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है. इस मामले में पुलिस टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

शराब तस्कर गिरफ्तार

पुलिस की कई यूनिट कर रही थी पेट्रोलिंग
द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी का नाम रोहित और नरेश है. ये दोनों डाबड़ी इलाके के रहने वाले हैं. डीसीपी के मुताबिक इलाके में बढ़ते क्राइम रोकने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए द्वारका की कई पुलिस यूनिट रात के समय पेट्रोलिंग के लिए तैनात की गई थी.

पुलिस को मिली थी सूचना
इलाके में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को एक सूचना मिली कि दो लोग अवैध शराब की बड़ी खेप को एक घर में शिफ्ट कर रहे हैं. जिस पर एक्शन लेते हुए एसीपी ऑपरेशन जोगिंदर जून की देखरेख में एसआई मंजीत, एएसआई सुरेंद्र, महेश, कांस्टेबल विनीत,दीपक और मनीष की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम को देखते ही दोनों बदमाश वहां से भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से अवैध शराब के 114 कार्टून बरामद किए, जिसमें 5600 क्वार्टर पाए गए.

एक्साइट एक्ट के तहत मामला दर्ज
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो लोग दिहाड़ी बेस पर काम करते थे. जिन्हें हर हफ्ते पेमेंट मिलती थी और उन्हें काम पर रखने वाले व्यक्ति का नाम सागर है. पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने शराब की पेटियों को तंग गली के एक घर में छुपा कर रखा था. पुलिस टीम ने दोनों के खिलाफ डाबड़ी थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस टीम ने नरेश को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी रोहित को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details