नई दिल्लीःआउटर जिला के बक्करवाला जेजे कॉलोनी में पिछले 13 सालों से शौचालय की हालत जर्जर होने के कारण स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी हो रही है. इस वजह से महिलाओं में आक्रोश देखा जा रहा है और उनकी यह मांग है कि या तो शौचालय की मरम्मत करवाई जाए या, तो यहां नए शौचालय का निर्माण करवाया जाए.
बक्करवाला जेजे कॉलोनी में सुलभ शौचालय की स्थिति खराब सुलभ शौचालय की बिल्डिंग में जगह-जगह दरारें पड़ी हुई हैं और इसके आसपास भारी मात्रा में गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है. महिलाओं का कहना है कि पिछले 13 सालों से शौचालय की यही हालत है और हर नेता चुनाव के समय केवल वोट मांगने आते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह अपने वादों को पूरा करना भूल जाते हैं.
शौचालय के अंदर 2 मिनट भी खड़ा रहना मुश्किल
लोगों ने बताया कि शौचालय की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि कोई व्यक्ति शौचालय के अंदर 2 मिनट खड़ा नहीं रह सकता. बावजूद इसके यहां की महिलाओं को इसी शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ता है, जोकि सरासर गलत है. इस बारे में कई बार स्थानीय विधायक को भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं निकला.
'जल्द करवाए जाए नए शौचालय का निर्माण'
इसलिए स्थानीय महिलाओं की यह मांग है कि संबंधित विभाग द्वारा जल्द से जल्द या तो इस शौचालय की मरम्मत करवाई जाए. यe तो यहां नए शौचालय का निर्माण करवाया जाए, जिससे यहां की महिलाओं को इस वजह से और परेशानी न झेलनी पड़े.
यह भी पढ़ेंः-किराड़ी में 70 फुटा रोड पर आरसीसी रोड और नाले का निर्माण कार्य शुरू