नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान गरीब और असहाय की लोगों की मदद के लिए दिल्ली पुलिस, प्रशासन और सामाजिक संस्थान तो पहले से ही कार्य कर रही थी. लेकिन अब ऐसे लोगों के लिए मशहूर हस्तियां भी पुलिस के साथ मिलकर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है. ये नजारा आप नजफगढ़ थाने का देख रहे हैं. जहां अर्जुन अवार्ड से सम्मानित सुप्रसिद्ध भारतीय रेसलर बबीता कुमारी फोगाट गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना बांटती नजर आ रही है.
पुलिस वालों की जमकर तारीफ की
बबीता के मुताबिक लॉकडाउन के इस संकट में जिस तरह दिल्ली पुलिस एक तरफ लोगों की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग चेकिंग और उन्हें जागरूक करती नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ जरूरतमंद, गरीब और असहाय लोगों को खाना भी उपलब्ध करा रही है. ये एक सच्ची देशभक्ति है जो पुलिस लगातार कर रही है. उन्होंने नजफगढ़ थाने में पुलिसकर्मियों की ओर से मास्क बनाने, खाना बनाने और उसके बाद अपनी ड्यूटी करने को लेकर उनकी जमकर तारीफ की. बताया कि असल में यही देश के सुपर हीरो है. जो लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.