दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन को करवाया गया सैनिटाइज

दिल्ली पुलिस लगातार कोरोना से बचाव को लेकर काफी सतर्कता बरत रही है. इसी बीच बाबा हरिदास नगर थाने में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. इसके तहत थाने के कमरों, बाथरूम के साथ-साथ पार्किंग एरिया में सैनिटाइजेशन का काम किया गया.

baba haridas nagar police station sanitized
बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन में किया गया सैनिटाइजेशन

By

Published : May 7, 2020, 4:05 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए दिल्ली पुलिस अपने सभी पुलिस स्टेशनों को लगातार सैनिटाइज करवा रही है. जिससे थाने के पुलिसकर्मियों के साथ यहां आने वाले नागरिकों की सुरक्षा भी बनी रहे. इसी कड़ी में बाबा हरिदास नगर थाने में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.

बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन में किया गया सैनिटाइजेशन

आप देख सकते हैं यह नजारा, जहां एसएचओ जगतार सिंह के जरिये पूरे थाने को करवाया जा रहा है, जिसमें सफाईकर्मी थाने के सभी कमरों में मिनी टैंक ले जाकर सैनिटाइजर छिड़क रहा है. इस दौरान कमरों के गेट को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.



बाथरूम को किया गया सैनिटाइज

इसके साथ ही पार्किंग एरिया और बाथरूम को भी सैनिटाइज करवाया गया. थाने में लगातार सैनिटाइजेशन करवाने का मकसद यही है कि यहां ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी सुरक्षित रहें क्योंकि यहां दिनभर अलग-अलग तरह के लोग आते हैं. सैनिटाइजेशन के साथ-साथ पुलिस थाने में आने वाले नागरिकों की भी पूरी जांच करती है ताकि अगर कोई नागरिक संदिग्ध पाया जाता है तो उसे क्वारंटाइन करवाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details