दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: दिन-रात नजफगढ़ सब्जी मंडी पर पुलिस की नजर - दिल्ली पुलिस

दिल्ली के नजफगढ़ की सब्जी मंडी पर बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस लॉकडाउन के दौरान दिन-रात नजर रख रही है. यहां तक की थाने के एसएचओ जगतार सिंह पुलिस टीम के साथ सब्जी मंडी के बाहर पेट्रोलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.

baba haridas nagar police patrolling day and night at najafgarh vegetable market in delhi during lockdown
नजफगढ़ सब्जी मंडी पर पुलिस की नजर

By

Published : Apr 17, 2020, 11:13 AM IST

नई दिल्ली:देश में 3 मई तक व्यापक लॉकडाउन में पुलिस की भूमिका सबसे अहम नजर आ रही है. इसी बीच नजफगढ़ की जिस 45 साल पुरानी सब्जी मंडी को बाबा हरिदास नगर थाना इलाके के अनाज मंडी के सामने शिफ्ट किया गया है, वहां पर सोशल डिस्टेंसिग को लेकर दिन में तो पुलिस टीम अलर्ट रहती ही है. वहीं अब रात के अंधेरे में भी पुलिस टीम यहां पर मौजूद है.

नजफगढ़ सब्जी मंडी पर पुलिस की नजर
पेट्रोलिंग के साथ पुलिसकर्मियों की तैनाती
आप देख सकते हैं यहां पर देर रात खुद बाबा हरिदास नगर थाना एसएचओ जगतार सिंह पुलिस टीम के साथ सब्जी मंडी के बाहर पेट्रोलिंग करते हुए नजर आ रहे है. इस जगह पर पेट्रोलिंग के साथ-साथ पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई हैं ताकि कोई भी शख्स रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मंडी के अंदर दाखिल न हो सके और न ही कोई व्यक्ति मंडी से बाहर जा सके.
चल रही 'राउंड द क्लॉक' चेकिंग
डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर इलाके में "राउंड द क्लॉक" चेकिंग की जा रही है, जिससे हर समय पुलिस की निगरानी इस मंडी पर बनी रहे और कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन ना कर सके जिससे आगे कोई परेशानी खड़ी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details