दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाबा हरिदास नगर में कैश लूट की नीयत से एटीएम तोड़ा, 3 आरोपी गिरफ्तार

बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कैश लूट की नियत से एटीएम तोड़ने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

baba haridas nagar police arrest
बाबा हरिदास नगर पुलिस गिरफ्तार

By

Published : Apr 24, 2021, 2:24 PM IST

नई दिल्लीः बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने कैश लूट की नियत से एटीएम तोड़ने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक सहित, आयरन रॉड, स्क्रू ड्राइवर और प्लायर बरामद किया है.

बाबा हरिदास नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा के अनुसार बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने कैश लूटने के इरादे से एटीएम तोड़ने के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बॉबी, सुमित और धीरज के रूप में हुई है. बॉबी और सुमित बाबा हरिदास नगर के ही रहने वाले हैं, जबकि तीसरा आरोपी धीरज जनता विहार का रहने वाला है.

बाइक की डिटेल से पहचान

केनरा बैंक के चैनल मैनेजर के द्वारा एटीम के तोड़े जाने की सूचना सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट थी. हालांकि आरोपी एटीएम से कैश निकलने में नाकाम रहे. मौका-ए- वारदात की जांच और बाइक की डिटेल से आरोपी की पहचान होने पर टेक्निकल सर्विलांस लगा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ेंः-गुरुग्राम में दिनदहाड़े लाखों की लूट, 4 हथियारबंद बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

एएसआई अशोक और हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र की टीम ने इस कार्य को अंजाम दिया है. पुलिस ने गिरफ्त में आये तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अब तक आरोपियों ने कितने वारदातों को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details