दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाबा हरिदास नगर: पुलिस के हत्थे चढ़ा 4 साल से फरार घोषित अपराधी - घोषित अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली की बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम के हाथ एक घोषित अपराधी लगा. साल 2016 में इसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. पुलिस ने सीक्रेट इंफॉर्मेशन के आधार पर इस अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.

baba haridas nagar police arrested proclaimed criminal
बाबा हरिदास नगर पुलिस के हाथ लगा घोषित अपराधी

By

Published : Dec 17, 2020, 6:30 PM IST

नई दिल्ली:बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान जगदीप के रूप में हुई है. सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर छापेमारी कर पुलिस ने अपराधी को पकड़ा.

बाबा हरिदास नगर पुलिस के हाथ लगा घोषित अपराधी

ऐसे लगा अपराधी पुलिस के हाथ

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, द्वारका जिला पुलिस फरार और घोषित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चला रही है. इसी कड़ी ने बाबा हरिदास नगर पुलिस को इस बदमाश के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद बाबा हरिदास नगर थाना एसएचओ की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल समय और कॉन्स्टेबल राजदीप की टीम ने इसके ठिकाने पर छापेमारी कर इसे गिरफ्तार कर लिया.

साल 2016 को किया गया भगोड़ा घोषित

जानकारी के अनुसार, बाबा हरिदास नगर पुलिस को एक्साइज एक्ट के मामले में इस बदमाश की तलाश थी, लेकिन जब यह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया तो 29 जुलाई 2016 को द्वारका कोर्ट द्वारा इस से भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद अब पुलिस ने इसे पकड़ने में कामयाबी पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details