नई दिल्लीः बाबा हरिदास नगर पुलिस ने 6 महीनों के लिए दिल्ली से निष्कासित अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी निष्कासन के आदेशों का उल्लंघन कर दिल्ली में रह रहा था. द्वारक के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने इसे लेकर जानकारी दी है.
बाबा हरिदास नगरः तड़ीपार अपराधी गिरफ्तार पुलिस के अनुसार बाबा हरिदास नगर पुलिस के एसआई सत्यवान और हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र ने दिल्ली से 6 महीनों के लिए निष्कासित एक बैड कैरेक्टर अपराधी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः-जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने एक स्नैचर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने पैट्रोलिंग के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर निष्कासन आदेश का उल्लंघन कर दिल्ली में रह रहे आरोपी सागर उर्फ फोखरा को उसके घर से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी पर निष्कासन के आदेशों का उल्लंघन का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी पर पहले से ही 13 मामले दर्ज होने का भी पता चला है.