नई दिल्ली:आजादी के अमृत महोत्सव पर राजस्थान के जैसलमेर से नई दिल्ली के राजघाट तक की एक साइकिल रैली को एसएचक्यू बीएसएफ जैसलमेर नॉर्थ से रवाना किया गया. आईजी बीएसएफ, राजस्थान फ्रंटियर पंकज गूमर द्वारा 12 सितंबर को झंडी दिखाई गई.
दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस फ्लैग ऑफ के मौके पर डीआईजी, एसएचक्यू बीएसएफ जेएसएमआर (उत्तर और दक्षिण), 46/191/104/154/149 बीएसएफ के कमांडेंट और एसएचक्यू जेएसएमआर (उत्तर) के सभी अधिकारी मौजूद थे.