नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे दिल्ली पुलिस के कर्मियों को सुरक्षित रखने और उन की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कदम उठाया जा रहा है. पुलिसकर्मियों को आयुष काढ़ा वितरित किया जा रहा है. जिसके प्रयोग से वो लोग स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें और लोगों की मदद कर सके.
संक्रमित हो रहे हैं पुलिसकर्मी
बता दें कि वर्तमान समय में सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और मेहनत से कर रहे हैं. ऐसे में वो लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित होकर बीमार भी पड़ रहे हैं. पुलिसकर्मी इस दौरान कंटेनमेंट जोन, आइसोलेशन सेंटर, हॉस्पिटल, पिकेट चेकिंग पॉइंट और अन्य जगहों पर भी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में उनके संक्रमित होने की संभावना भी बढ़ रही है. इसलिए सभी पुलिसकर्मियों को आयुष काढ़ा वितरित किया जा रहा है. जिससे कि वो लोग स्वस्थ और सुरक्षित रह सके.