नई दिल्ली :द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड पुलिस ने ऑटोलिफ्टिंग, स्नैचिंग और चोरी के मामलों के एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इसकी पहचान मोहम्मद जफर के रूप में हुई है. ये उत्तम नगर के राजापुरी इलाके का रहने वाला है.
डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार, आरोपी से दो स्कूटी, एक बाइक, दो वाटर मोटर और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने ऑटोलिफ्टिंग, स्नैचिंग और चोरी के कुल 14 मामलों का खुलासा किया है. ये पिछले महीने ही जेल से बेल पर बाहर आया था.
स्नैचिंग का आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि जिले में बढ़ रहे ऑटो लिफ़्टिंग, स्नैचिंग के मामलों को देखते हुए एसीपी ऑपेरशन, विजय सिंह यादव की देखरेख में एएटीएस के एसआई विकास यादव के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल राम राय, जगत, कॉन्स्टेबल इंद्र, प्रवीण और सतेंदर की टीम का गठन कर बदमाशों की पकड़ के लिए लगाया गया.
पुलिस टीम जांच में जुटकर अलग-अलग थाना इलाके के पीड़ितों से मिल कर पूछताछ और जानकारी के आधार पर सीसीटीव फुटेजों की जांच कर संदिग्धों की पहचान में लग गयी. पुलिस ने सभी मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच और संदिग्धों के रूट्स को फॉलो कर जानकारी एकत्रित कर, सूत्रों को सक्रिय किया. साथ ही लगातार पट्रोलिंग कर संदिग्धों की पहचान और पकड़ में लग गयी.
इसी कड़ी में 24 मार्च को बिंदापुर इलाके में मौजूद कॉन्स्टेबल इंद्र को सूत्रों से एक बदमाश के बारे में जानकारी मिली, जो चोरी की स्कूटी से वाटर मोटर बेचने की नीयत से बिंदापुर के राजापुरी स्थित एकता मार्केट से पीर मजार की तरफ जाने वाला है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी कर पीर मजार के पास से स्कूटी सवार बदमाश को दबोच लिया. जांच के स्कूटी के बिंदापुर थाना इलाके से चोरी का पता चला. स्कूटी और उसकी तलाशी में 2 वाटर मोटर और एक मोबाइल बरामद किया गया. जिसे आरोपी ने क्रमशः बिंदापुर इलाके से चुराया और स्नैच किया था. जिसे जब्त कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 2 स्कूटी-बाइक और बरामद किया. इन मामलों में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जाँच में जुट गई है.