दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

6 मामलों में शामिल वाहन चोर हथियार के साथ गिरफ्तार - delhi police news updates

एसएचओ सुनील कुमार की टीम ओल्ड खेड़ा रोड पर पिकेट चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पिकेट स्टाफ ने बाइक पर आ रहे संदिग्ध युवक को चेकिंग के लिए रोका.

autolifter najafgarh
वाहन चोर हथियार के साथ गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2020, 3:43 PM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की बाइक के साथ बटनदार चाकू बरामद किया गया. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए वाहन चोर का नाम प्रवीण है.

वाहन चोर हथियार के साथ गिरफ्तार

चोरी की बाइक के साथ हुआ गिरफ्तार

डीसीपी के मुताबिक एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ सुनील कुमार की टीम ओल्ड खेड़ा रोड पर पिकेट चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पिकेट स्टाफ ने बाइक पर आ रहे संदिग्ध युवक को चेकिंग के लिए रोका. पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि ये एक शातिर वाहन चोर है और ये बाइक भी इसने बाबा हरिदास नगर इलाके से चोरी की है.

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

इसकी तलाशी में पुलिस को एक बटनदार चाकू बरामद हुआ. जिसके बाद नजफगढ़ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया गया.

अलग-अलग थानों में दर्ज चोरी के मामले

डीसीपी ने बताया कि वाहन चोर पर नजफगढ़, डाबरी, उत्तम नगर, मोहन गार्डन और द्वारका नॉर्थ थाने में स्नैचिंग और वाहन चोरी के 6 मामले दर्ज हैं. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details