नई दिल्ली: नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की बाइक के साथ बटनदार चाकू बरामद किया गया. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए वाहन चोर का नाम प्रवीण है.
चोरी की बाइक के साथ हुआ गिरफ्तार
डीसीपी के मुताबिक एसीपी नजफगढ़ विजय सिंह यादव की देखरेख में एसएचओ सुनील कुमार की टीम ओल्ड खेड़ा रोड पर पिकेट चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पिकेट स्टाफ ने बाइक पर आ रहे संदिग्ध युवक को चेकिंग के लिए रोका. पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि ये एक शातिर वाहन चोर है और ये बाइक भी इसने बाबा हरिदास नगर इलाके से चोरी की है.