नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के केशोपुर बस डिपो पर ऑटो सैनिटाइज कराने के लिए सुबह से लाइन में लगे ऑटो चालकों ने अत्यधिक देरी होने पर हंगामा कर रोड जाम कर दिया है. हंगामे का कारण जानने पहुंची ईटीवी भारत की टीम ने ऑटो चालकों से बातचीत कर उनकी राय जानी.
ऑटो को किया जा रहा सैनिटाइज दिल्ली सरकार ने दिया निर्देश
बातचीत के दौरान ऑटो चालकों ने बताया कि दिल्ली सरकार ने सभी ऑटो चालकों को यह निर्देश दिया है कि वह लोग अपने ऑटो रिक्शा को सैनिटाइज कराने के बाद ही सवारियों को अपने ऑटो में बैठाए. ऐसा नहीं करने पर उन्हें 3000 रुपये का चालान भरना पड़ेगा.
सुबह 8 बजे से लाइन में लगे ऑटो चालक
गुस्साए ऑटो चालकों में अशोक कुमार ने बताया कि वे सभी सुबह 8:00 बजे से ही लाइन में लगे हैं. लेकिन ऑटो में सैनिटाइजर का छिड़काव करने वाले लोगों ने कुछ ऑटो को सैनिटाइज करने के बाद ऑटो सैनिटाइज करना बन्द कर दिया. और उन्हें 4:00 बजे आने के लिए कहा.
सैनिटाइज नहीं करवाने पर 3 हजार का जुर्माना
उन्होंने बताया कि बिना सैनिटाइज किए हुए ऑटो को अगर वह चलाएंगे तो ट्रैफिक पुलिस की तरफ से उनका 3000 का चालान काट दिया जाएगा. और ऐसे में ऑटो सैनिटाइज करवाने के लिए हमें सुबह से शाम तक लाइन में लगना पड़ रहा है. ऐसे में हम लोग कमाएंगे कब.
2 घंटे का समय हुआ निर्धारित
वहीं ऑटो चालक कुशाल शर्मा ने बताया कि ऑटो सैनिटाइज करने वालों ने ऑटो को सैनिटाइज करने के लिए सिर्फ 2 घंटे का समय निर्धारित किया है. जो कि यहां 500 से ज्यादा खड़े होने वाले ऑटो के लिए बहुत कम है. इसलिए उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऑटो को सैनिटाइज करने के लिए निर्धारित किए गए समय को और भी बढ़ाना चाहिए.
24 घंटे के लिए मिलेगा सर्टिफिकेट
बता दें कि ऑटो चालक ऑटो सैनिटाइज करवाने के लिए घंटो लाइन में लग रहे है. जो सिर्फ 24 घंटे के लिए ही वैलिड होता है. लेकिन ऑटो चालकों के मुताबिक घंटो लाइन लगाने के बाद भी उनके ऑटो सैनिटाइज नहीं हो पा रहे है.