नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है (An auto lifter has been arrested). उसके पास से चोरी की तीन स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. डीसीपी एम हर्षवर्धन (DCP M Harsh Vardhan) ने बताया कि गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर की पहचान चेतन खुराना के रूप में हुई है. वह ओम विहार का रहने वाला है. इसके पास से उत्तम नगर, मोहन गार्डन और डाबड़ी इलाके से चुराई गईं दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन शातिर चोर, बंद पड़े मकानों को बनाते थे निशाना
29 अक्टूबर को हस्तसाल रोड पर एक स्कूटी चोरी की वारदात हुई थी. जिसकी ई-एफआईआर पीड़ित द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई थी. उस मामले की छानबीन कर रही उत्तम नगर पुलिस टीम को फुटेज से कुछ जानकारी मिली. उसके बाद लोकल इंटेलिजेंस की मदद से ऑटो लिफ्टर के बारे में पता करना शुरू किया गया. साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद पुलिस लेती रही. जिसका नतीजा यह रहा कि 2 दिन के भीतर ऑटो लिफ्टर पुलिस की गिरफ्त में आ गया. मामले में आगे की छानबीन की जा रही है.