नई दिल्ली: चोरी की बाइक पर घूम रहे एक ऑटो लिफ्टर को डाबड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान गोपाल के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस टीम ने चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है, जो बिंदापुर इलाके से चुराई गई थी.
चोरी की बाइक पर घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने दबोचा - बाइक चोर एक्साइज एक्ट पंजाबी बाग थाना दिल्ली
चोरी की बाइक पर घूम रहे एक ऑटो लिफ्टर को डाबड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम न्यू भरत विहार इलाके के पास पेट्रोलिंग कर रहे थी. इसी दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध हालत मे इस ऑटो लिफ्टर को घूमते हुए देखा.
पेट्रोलिंग के दौरान ऑटो लिफ्टर को देखा
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार डाबड़ी एसएचओ की देखरेख में एएसआई देवेंद्र और पीएसआई नवीन न्यू भरत विहार इलाके के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध हालत में इस ऑटो लिफ्टर को घूमते हुए देखा.
पंजाबी बाग थाने में दर्ज है एक मामला
इसी बीच ऑटो लिफ्टर ने भी पुलिस को देखते ही वहां से भागना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस टीम ने इसका पीछा कर इसे पकड़ लिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इसके ऊपर पंजाबी बाग थाने में एक्साइज एक्ट भी मामला दर्ज है.