दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोहन गार्डन पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार - मोहन गार्डन पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

मोहन गार्डन थाना की पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की स्कूटी बरामद की गई. आरोपी की पहचान मुकेश के रूप में हुई है.

मोहन गार्डन पुलिस
मोहन गार्डन पुलिस

By

Published : Mar 9, 2021, 7:41 PM IST

नई दिल्ली:मोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम में एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी की स्कूटी बरामद की गई. आरोपी की पहचान मुकेश के रूप में हुई है. यह बिंदापुर के मनसा राम पार्क का रहने वाला है.

एक ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

बिंदापुर इलाके से चुराई गई स्कूटी बरामद
इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मोहन गार्डन थाना एसएचओ बलजीत सिंह की देखरेख में हेड कांस्टेबल नरेश और कॉन्स्टेबल राजेश रामा पार्क रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर आ रहे एक युवक को पकड़ा. जब इससे स्कूटी के कागजात मांगे गए तो यह कोई जवाब नहीं दे पाया और जांच में पुलिस को पता लगा कि स्कूटी बिंदापुर थाना इलाके से चुराई गई है.

ये भी पढ़ें-महबूबा मुफ्ती ने ईडी के समन के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका

ये भी पढ़ें-निकिता जैकब और शांतनु की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई टली, गिरफ्तारी पर रोक भी बढ़ी



स्कूटी बेचने के लिए तलाश रहा था खरीदार
इसके बाद बिंदापुर थाना में मामला दर्ज करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में इसने बताया कि वह चोरी की स्कूटी बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहा था जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details