दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोबाइल स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदातों में शामिल बदमाश गिरफ्तार

बिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो स्नैचिंग और चोरी की वारदातों में शामिल है. इसके पास से दो बाइकें, मोबाइल फोन और कैश बरामद किया गया. इसकी पहचान अजय गुजराती के रूप में हुई जो उत्तम नगर के विशु विहार में रहता है.

auto lifter arrested in bindapur
बिंदापुर पुलिस गिरफ्तार

By

Published : Feb 4, 2021, 11:26 AM IST

नई दिल्लीःबिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो स्नैचिंग और चोरी की वारदातों में शामिल है. इसके पास से दो बाइकें, मोबाइल फोन और कैश बरामद किया गया. इसकी पहचान अजय गुजराती के रूप में हुई जो उत्तम नगर के विशु विहार में रहता है.

वीडियो रिपोर्ट

इस बारे में डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बिंदापुर थाना एसएचओ सतीश कुमार की देखरेख में एसआई भरत लाल और पीएसआई पंकज की टीम ने डीडीए पार्क के पास ट्रैप लगाकर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर स्नैचिंग और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

अलग-अलग थानों के 5 मामलों का हुआ खुलासा

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिल और कैश बरामद कर ली है. जानकारी के अनुसार इसकी गिरफ्तारी से बिंदापुर, विकासपुरी और नांगलोई थाना के 5 मामलों का खुलासा हुआ है, जिसके बाद पुलिस इससे पूछताछ कर इसके बाद की दो साथियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details