नई दिल्ली:पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक वाहन चोर को पकड़ा है, जिसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई. इसकी पहचान सत्यदेव के रूप में हुई है और ये महावीर एनक्लेव का रहने वाला है.
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल छोटू लाल और कॉन्स्टेबल विकास अपनी बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बाइक सवार एक संदिग्ध युवक को देखा और जब उसे रुकने का इशारा किया गया, तो उसने बाइक की स्पीड बढ़ा दी.