दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के गांव में प्रोपर्टी विवाद में बुआ की गोली मारकर हत्या, चाचा गंभीर रूप से घायल - property dispute in Delhi village

दिल्ली देहात के बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र के झरोदा कलां गांव में प्रोपर्टी विवाद (property dispute in Delhi village) में एक भतीजे ने बुआ और चाचा पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोली लगने से बुआ की मौत हो गई जबकि चाचा को गंभीर हालत में बहादुरगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली के इली गांव में हुई है हत्या
दिल्ली के इली गांव में हुई है हत्या

By

Published : Dec 14, 2022, 6:31 PM IST

प्रोपर्टी विवाद में बुआ की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली : पारिवारिक और प्रॉपर्टी विवाद ने एक 45 साल की महिला की जान ले ली (shot dead in property dispute) जबकि उसके भाई की हालत गंभीर बनी हुई है.घायल भाई बहादुरगढ़ के एक हॉस्पिटल में भर्ती है. यह सनसनीखेज मामला दिल्ली देहात के बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र के झड़ोदा कलां गांव में सामने आया है. मंगलवार-बुधवार की रात 45 वर्षीय महिला मुकेश और उसके 53 साल के भाई कप्तान सिंह पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं.

समाप्त हो चुका था विवाद: मौके से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. उसके सिर में दो गोली मारी गई है. उसके बाद कप्तान सिंह पर गोलियां चलाई गईं, जो गर्दन में और शरीर के दूसरे हिस्से में लगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह वारदात रात 8.30 बजे के आसपास हुई. कुल 5 राउंड गोली चलाई गई. आरोपी कप्तान सिंह का भतीजा सुमित बताया जा रहा है. हालांकि, अभी इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. सुमित और उसके पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके बीच संपत्ति विवाद चल रहा था, केस भी चल रहा था लेकिन वह समाप्त हो चुका था.


ये भी पढ़ें :-महिला ने स्कूटी सवार बदमाश को पीछा कर दबोचा, फोन छीनकर भाग रहा था


भाई के यहां रह रही थी बुआ :उसके बाद अचानक कैसे क्या हुआ, उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है. मुकेश अपने भाई कप्तान सिंह के यहां से रह रही थी. मंगलवार की रात उसका भतीजा सुमित अपने पिता के साथ पहुंचा और उसने पहले बुआ को गोली मारी और उसके बाद अपने चाचा पर गोली चलाई, जो घर से कुछ दूर आगे दुकान के पास खड़े थे.


ये भी पढ़ें :-द्वारका मोड़ पर स्कूल के पास 12वीं की छात्रा पर एसिड अटैक, हॉस्पिटल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details