नई दिल्ली : पारिवारिक और प्रॉपर्टी विवाद ने एक 45 साल की महिला की जान ले ली (shot dead in property dispute) जबकि उसके भाई की हालत गंभीर बनी हुई है.घायल भाई बहादुरगढ़ के एक हॉस्पिटल में भर्ती है. यह सनसनीखेज मामला दिल्ली देहात के बाबा हरिदास नगर थाना क्षेत्र के झड़ोदा कलां गांव में सामने आया है. मंगलवार-बुधवार की रात 45 वर्षीय महिला मुकेश और उसके 53 साल के भाई कप्तान सिंह पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं.
समाप्त हो चुका था विवाद: मौके से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. उसके सिर में दो गोली मारी गई है. उसके बाद कप्तान सिंह पर गोलियां चलाई गईं, जो गर्दन में और शरीर के दूसरे हिस्से में लगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह वारदात रात 8.30 बजे के आसपास हुई. कुल 5 राउंड गोली चलाई गई. आरोपी कप्तान सिंह का भतीजा सुमित बताया जा रहा है. हालांकि, अभी इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. सुमित और उसके पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके बीच संपत्ति विवाद चल रहा था, केस भी चल रहा था लेकिन वह समाप्त हो चुका था.
ये भी पढ़ें :-महिला ने स्कूटी सवार बदमाश को पीछा कर दबोचा, फोन छीनकर भाग रहा था