दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Attempted murder in Delhi: लड़की से दोस्ती का चक्कर पड़ा भारी, एक युवक ने की दूसरे को जान से मारने की कोशिश - delhi hindi news

दिल्ली के छावला इलाके में लड़की से दोस्ती का चक्कर दो युवकों को भारी पड़ा है. दरअसल एक युवक ने दूसरे की हत्या की कोशिश की. इस घटना में दूसरा युवक भी घायल हो गया है. दोनों घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है.

Attempted murder in Delhi
Attempted murder in Delhi

By

Published : Mar 10, 2023, 2:04 PM IST

नई दिल्ली: छावला थाना इलाके में लड़की को लेकर हुई आपसी लड़ाई में दीपांशु नाम के युवक की हत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है. दीपांशु ने दूसरे हमलावर टीटू को भी अपने साथ दबोच लिया और दोनों झुलस गए. दोनों को सफ़दरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दीपांशु 50 फ़ीसदी जला है, जबकि टीटू 25 फीसदी दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है.

द्वारका जिला के एडिशनल डीजीपी विक्रम सिंह ने बताया कि " एक पीसीआर कॉल मिली थी. जिसमें यह बताया गया था की एक लड़के ने एक लड़की को पेट्रोल डालकर आग लगा दी है. मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो पता चला कि 2 लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं, जिन्हें जाफरपुर कला के राव तुला राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहां पर छानबीन में दोनों की पहचान दीपांशु और टीटू के रूप में हुई है. यह दोनों कश्मीरी कॉलोनी और खैरा गांव के रहने वाले हैं".

जांच में पुलिस को दीपांशु ने बताया कि "कालू नाम के शख्स ने उसपर पेट्रोल डाल दिया और टीटू ने लाइटर से जला दिया, जिसकी वजह से वह आग की चपेट में आ गया. इस मामले में 307/34 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और कालू को हिरासत में ले लिया गया है. जबकि दूसरा आरोपी टीटू अभी हॉस्पिटल में एडमिट है. आगे की जांच में पता चला कि यह लड़ाई टीटू को लेकर हुई है, जिसका एक लड़की के साथ गहरी दोस्ती है. उसी को लेकर झगड़ा हुआ था, फिर कालू और टीटू ने मिलकर दीपांशु पर पेट्रोल डालकर उसकी हत्या की कोशिश की थी.,

दीपांशु और टीटू दोनों एक ही समुदाय के रहने वाले हैं. दोनों एक ही साथ अवैध शराब का धंधा करते थे, लेकिन टीटू ने अपने काम से दीपांशु को अलग कर दिया था. उसकी गर्लफ्रेंड से दोस्ती भी कर ली थी. इसी को लेकर दोनों में झगड़ा बढ़ गया था.

ये भी पढ़ें: Delhi Rape Case: 4 वर्षीय बच्ची की मौत मामले में बड़ा खुलासा, रेप के बाद हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details